Wednesday 31 January 2018

शेयर बाजार की बजट से पहले की कमजोर क्लोजिंग

शेयर बाजार की बजट से पहले की कमजोर क्लोजिंग


बजट से पहले के सत्र में शेयर बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 68 अंक की गिरावट के साथ 35965 के स्तर पर और निफ्टी 21 अंक की कमजोरी के साथ 11027 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.56 फीसद और स्मॉलकैप में 1.21 फीसद की कमजोरी दर्ज की गई है।
एफएमसीजी शेयर्स में हई बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है। ऑटो (0.12 फीसद), एफएमसीजी (1.51 फीसद), आईटी (1.05 फीसद), मेटल (1.02 फीसद) और रियल्टी (0.29 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
डॉ रेड्डी टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 21 हरे निशान में, 28 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी कोटक बैंक, इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को और आइशर मोटर्स के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, यूपीएल, हिंदुस्तान यूनिलिवर और सिप्ला के शेयर्स में हुई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.