Monday 29 January 2018

सेंसेक्स-निफ्टी की आर्थिक सर्वे 2018 के बाद बाजार नए शिखर पर रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स-निफ्टी की आर्थिक सर्वे 2018 के बाद बाजार नए शिखर पर रिकॉर्ड क्लोजिंग

सोमवार आर्थिक सर्वे 2018 के पेश होने के बाद शेयर बाजार नए शिखर पर कारोबार कर बंद हुआ है। साथ ही मारुति के शेयर्स में आई तेजी के चलते भी बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 36283 के स्तर पर और निफ्टी 60 अंक चढ़कर 11130 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.85 फीसद और स्मॉलकैप में 1.65 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है। इकोनॉमिक सर्वे 2018 के पेश होने के बाद शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर छुआ।
मेटल शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। बैंक (0.19 फीसद), ऑटो (1.48 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.88 फीसद), आईटी (0.95 फीसद) और मेटल (0.14 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.