Sunday 14 January 2018

चीफ़ जस्टिस को अब चार पूर्व जजों ने चिट्ठी लिखी

चीफ़ जस्टिस को अब चार पूर्व जजों ने चिट्ठी लिखी

सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश समेत चार पूर्व जजों ने रविवार को चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्र के नाम एक खुला पत्र लिखा. इस पत्र में सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर सहमति जताई गई है. पत्र में कहा गया है कि केसों का बंटवारा करने के मुख्य न्यायाधीश के विशेषाधिकार को और 'ज़्यादा पारदर्शी और नियमित करने की ज़रूरत है'. ये खुला पत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पी बी सावंत, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एपी शाह, मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व जज के चंद्रू और बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व जज एच सुरेश ने लिखा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जस्टिस शाह ने अन्य तीन जजों के साथ खुला पत्र लिखने की पुष्टि की है.
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी थी और एक पत्र जारी किया था . सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ.
ये चार जज हैं- जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ़.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.