Tuesday 16 January 2018

हज-2018 कम्प्यूटरीकृत का प्रारंभ राज्य मंत्री श्रीमती यादव ने किया

हज-2018 कम्प्यूटरीकृत का प्रारंभ राज्य मंत्री श्रीमती यादव ने किया


राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को हज-2018 के लिए 4432 सीटों का कोटा दिया गया है। मध्यप्रदेश में हज-2018 के लिए 19 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हज यात्रियों के लिये सर्वसुविधायुक्त हज हाउस का निर्माण करवाया है।
राज्य मंत्री श्रीमती यादव ने हज के लिए चयनित यात्रियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस बार 4 हजार 432 हज सीटों में से रिजर्व को 559 सीटें एवं 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग की श्रेणी-4 के ग्रुप की महिला हज आवेदक की 4 सीटें बिना मेहरम के बिन कुरआ के बाद शेष सीटों के लिए आवेदकों का चयन कम्प्यूटीकृत कुरआ से चयन किया गया है।

इस अवसर पर बताया गया कि शेष अचयनित हज आवेदकों की सूची कुरआ से बनाई जायेगी। इन्हें हज-2018 में केन्सिलेशन के विरूद्ध प्राप्त होने वाली सीटें आंव‍टित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.