Wednesday 31 January 2018

चंद्रग्रहण होने से अद्भुत नजारा दिखेगा आसमान में

चंद्रग्रहण होने से अद्भुत नजारा दिखेगा आसमान में


आज 31 जनवरी की रात आसमान में दुर्लभ दृश्य देखने को मिलेगा। आज आसमान में एक अनोखा पूर्ण चंद्रग्रहण आसमान में दिखाई देगा। जिसमें चांद हल्का नारंगी रंग में नजर आएगा। यह दुर्लभ दृश्य होगा और अपने आप में अनोखा होगा। मौसम विभाग के अनुसार रात में चंद्रमा सामान्य दिनों से 14 प्रतिशत बड़ा नजर आएगा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार भी होगा। हालांकि, इस दौरान गर्भवती महिलाएं एवं बीमार बुजुर्गो के लिए इसे सीधे देखना उनके सेहत के लिहाज से इसे देखना ठीक नहीं बताया जा रहा है।

खगोलशस्त्री मो. इमामुद्दीन बताते हैं कि इससे पूर्व 30 दिसंबर 1982 को ग्रहण के साथ चंद्रमा का रंग बदला था। इस बार चंद्रगहण के दौरान भारत एवं अन्य स्थानों पर जहां चंद्रमा का रंग रस्टी ऑरेंज नजर आएगा, वहीं अन्य देशों में यह हल्का ब्लू रंग लिए प्रतीत होगा। इस प्रकार भारत में नारंगी और अन्य स्थानों पर ब्लू मून का नजारा होगा। ऐसे में इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए बस इतनी प्रार्थना करनी होगी कि आसमान में बादल नहीं छाए रहें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.