Saturday 6 January 2018

सावधान: किचन में लग जाएगा ताला KYC अपडेट नहीं किया तो

सावधान: किचन में लग जाएगा ताला KYC अपडेट नहीं किया तो

भोपाल: शहर में जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक तक अपने नो योर कस्टमर यानी केवाईसी से जुड़े दस्तावेज जमा नहीं किए। ये खबर उन्हीं के लिए है। इंडेन के ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने आधार से अपना LPG कनेक्शन नंबर लिंक नहीं कराया। नंबर तो दो दिन बाद ब्लॉक कर सिलेंडर सप्लाई बंद कर दी जाएगी।

पेट्रोलियम मंत्रालय  ने तीनों तेल कंपनियों को निर्देश जारी किए हैं। कंपनियों के सॉफ्टवेयर में भी ऐसा प्रावधान किया जा चुका है कि जो उपभोक्ता यह औपचारिकता पूरी नहीं करेंगे, उनके नंबर अपने आप ही ब्लॉक हो जाएंगे। इन लोगों को केवाईसी से जुड़े प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (पीओआई) एवं प्रूफ ऑफ एड्रेस (पीओए) संबंधी दस्तावेज जमा कराना होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.