Wednesday 24 January 2018

भारतीय पारी तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन 187 रन पर सिमटी, द.अफ्रीका का स्‍कोर 6/1

भारतीय पारी तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन 187 रन पर सिमटी, द.अफ्रीका का स्‍कोर 6/1


दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारतीय बल्‍लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन तीसरे टेस्‍ट में जारी है. जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 76.4 ओवर में महज 187  रन बनाकर आउट हो गई. टीम इंडिया के लिए कप्‍तान विराट कोहली (54) और चेतेश्‍वर पुजारा (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन शेष बल्‍लेबाजों ने बुरी तरह से निराश किया. निचले क्रम में भुवनेश्‍वर ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली.टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 13 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने दोनों ओपनरों को गंवा दिया. विराट और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन इसके बाद विकेट पतन का सिलसिला फिर शुरू हो गया. 144 रन के स्‍कोर पर तो टीम ने पुजारा, पार्थिव और पंड्या के रूप में तीन विकेट गंवाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.जवाब में पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर छह ओवर में एक विकेट पर 6 रन है . डीन एल्‍गर 4 और कागिसो रबाडा बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं.एडेन मार्कराम (2) आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं.

भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका जिसमें तीन रन बने. अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में भुवी ने टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलाई. उनके शिकार बने एडेन मार्कराम (2), जिनका कैच विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने लपका.पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय एल्‍गर और रबाडा क्रीज पर थे.टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-2 से पीछे हैं और बुधवार के इस प्रदर्शन को देखते हुए उसके लिए इस टेस्‍ट को बचाना भी बड़ी चुनौती साबित होगा. केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से और सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट 135 रन से जीतने के बाद मेजबान टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.