Friday 12 January 2018

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट में , ‘विराट’ सेना से जोरदार पलटवार की उम्मीद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट में , ‘विराटसेना से जोरदार पलटवार की उम्मीद


सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इस मैच में भी भारतीय टीम को पिच से मदद मिलने के चांसेस कम ही हैं. इस लिहाज से मैच पर पकड़ बनाने और जीतने के लिए टीम के हर सदस्य को अपना बेस्ट देना होगा. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में नाकाम साबित होती है तो सीरीज सेंचुरियम में ही हार जाएगी. लेकिन भारतीय टीम पलटवार करने में सक्षम है और निश्चित तौर पर यह टीम जोरदार पलटवार करेगी. विराट की सेना पहले टेस्ट मैच को कुछ गलतियों की वजह से जीत से महरूम रह हई. नहीं को मैच का नतीजा कुछ और होता. संभावना जताई जा रही है कि इस मैच में शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल और रोहित शर्मा की जगह अजिंक्या रहाणे को खिलाया जा सकता है.इन दोनों खिलाड़ियों को खिलाना ही टीम हित में होगा. क्योंकि दोनों का प्रदर्शन विदेशी पिचों पर शानदार रहा है. रहाणे ने पिछली बार साउथ अफ्रीकी दौरे पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.