Tuesday 9 January 2018

सरकार और खनन माफिया की सांठगांठ कांग्रेस ने लगाए आरोप, दिया सबूत

सरकार और खनन माफिया की सांठगांठ कांग्रेस ने लगाए आरोप, दिया सबूत

भोपाल। मध्यप्रदेश में रेत का अवैध खनन एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज का उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे रेत कारोबारियों को संरक्षण मिला हुआ है। सबूत के तौर पर कांग्रेस ने एक तस्वीर भी जारी की है। जिसमें सीएम अवैध खनन से जुड़े कारोबारियों के साथ दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस द्वारा जारी तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा ने इसे सार्वजनिक कार्यक्रम की तस्वीर और सामान्य बात करार दिया। कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि नसुरुल्लागंज में चार हेक्टेयर क्षेत्र में रेत उत्खनन का ठेका लेकर 500 एकड़ में अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया को शिवराज द्वारा खुलेआम सरंक्षण दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.