Friday 26 January 2018

अशोक चक्र सम्‍मान मरणोपरांत शहीद गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश को मिला, राष्‍ट्रपति की आंखे भर आयी

अशोक चक्र सम्‍मान मरणोपरांत शहीद गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश को मिला, राष्‍ट्रपति की आंखे भर आयी


बिहार के रोहतास जिले के भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला, जो जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे, उन्हें शुक्रवार को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। यह शांति के समय दिया जाना वाला देश का सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्‍ली में राजपथ पर आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान निराला की पत्नी को यह सम्मान प्रदान किया।

इस सम्मान को लेने के लिए शहीद निराला की मां और पत्नी पहुंचे थे। जैसे ही उनका नाम पुकारा गया मंच पर बैठे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आंखें भर गईं। राष्ट्रपति की भावुक होने की ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। तस्वीर में राष्ट्रपति रूमाल से अपनी आंखें पोंछते नजर आ रहे हैं। इस लम्हे में केवल राष्ट्रपति कोविंद ही भावुक नहीं हुए, शहीद निराला की मां और पत्नी भी सम्मान पाकर और अपने पति की वीर गाथा सुनकर भावुक हो गईं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.