Wednesday 31 January 2018

दुनिया के सबसे अमीर देशों में भारत छटवे नंबर पर है ...

दुनिया के सबसे अमीर देशों में भारत छटवे नंबर पर है ...


अगर आप अभ भी ये मानते हैं कि भारत गरीब देश है, तो ताजा रिपोर्ट आपको हैरान कर सकती है. दुनिया के सबसे धनी देशों की सूची में भारत को छठा स्थान मिला है. देश की कुल संपत्ति 8,230 अरब डॉलर है. वहींइस सूची में अमेरिका शीर्ष स्थान पर काबिज है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में 64,584 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमेरिका विश्व का सबसे धनी देश है. अमेरिका के बाद 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान (19,522 अरब डॉलर) है.
कुल संपत्ति से तात्पर्य प्रत्येक देश/शहर में रहने वाले सभी व्यक्तियों की निजी संपत्ति से है. इसमें उनकी देनदारियों को घटाकर सभी संपत्तियां (प्रॉपर्टी, नकदी, शेयर, कारोबारी हिस्सेदारी) शामिल है. हालांकि, रिपोर्ट के आंकड़ों से सरकारी धन को बाहर रखा गया है.
सूची में ब्रिटेन को चौथे स्थान (9,919 अरब डॉलर), जर्मनी 5वें (9,660 अरब डॉलर), फ्रांस 7वें (6,649 अरब डॉलर), कनाडा 8वें (6,393 अरब डॉलर), आस्ट्रेलिया 9वें (6,142 अरब डॉलर) और इटली 10वें (4,276 अरब डॉलर) स्थान पर हैं.
रिपोर्ट में देश को 2017 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संपत्ति बाजार बताया गया है. देश की कुल संपत्ति 2016 में 6,584 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गई है, इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
इसमें कहा गया है कि पिछले दशक (2007-2017) में देश की कुल संपत्ति 2007 में 3,165 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गई है. इसमें 160 प्रतिशत का उछाल आया.

करोड़पतियों की संख्या के लिहाज भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है, यहां 20,730 करोड़पति हैं. जबकि अरबपतियों के लिहाज से देश का स्थान अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरा है. यहां 119 अरबपति हैं.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.