Monday 22 January 2018

दिल्ली में ‘आप’ के 20 विधायक अयोग्य, अधिसूचना जारी

दिल्ली में ‘आप’ के 20 विधायक अयोग्य, अधिसूचना जारी

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य क़रार दिया गया है. जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मंज़ूरी दे दी. चुनाव आयोग ने लाभ के पद के उल्लंघन के मामले राष्ट्रपति से सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी
राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने इसके बारे में अधिसूचना जारी की है. इस प्रावधान के मुताबिक़ विधायक सरकार में कोई लाभ के पद को हासिल नहीं कर सकते जिनमें भत्ते या अन्य शक्तियां मिलती हैं. इसके लिए विधानसभा से क़ानून पास किया जाता है, लेकिन दिल्ली सरकार बिना एलजी की मज़ूरी के क़ानून भी पास नहीं कर सकती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था, जो लाभ का पद है. राष्ट्रपति की इस मंज़ूरी के बाद दिल्ली के इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराना होगा.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.