Thursday 23 November 2017

सेबी ने एसजीआई रिसर्च, सात निदेशकों पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया

सेबी ने एसजीआई रिसर्च, सात निदेशकों पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी ने एसजीआई रिसर्च एंड एनालिसिस और इसके सात निदेशकों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना निवेशकों का पैसा लौटाने के सेबी के पुराने आदेश का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है। सेबी ने जनवरी 2013 में दिये अपने आदेश में कंपनी को कहा था कि वह निवेशकों को ब्याज समेत 1,500 करोड़ रुपये वापस करे।  सेबी ने जारी आदेश में कहा, कंपनी और उसके निदेशकों ने निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया है। निवेशकों का सारा पैसा अब भी इन्हीं लोगों के पास है और ये ही उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इन लोगों ने सेबी का आदेश न मानकर गलत तरीके से लाभ अर्जित किया है।


गौरतलब है कि जून 2010 में बनी इस कंपनी ने 10 रुपये मूल्य के तरजीही शेयर को 1500 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम के साथ जारी किया था। उसने निवेशकों को वादा किया था कि सेबी की स्वीकृति के बाद उसके शेयर सूचीबद्ध हो जाएंगे और सूचीबद्धता की दर करीब दो हजार रुपये प्रति शेयर होगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.