Tuesday 7 November 2017

राज्य मंत्री श्री जोशी ने किया 63वें नेशनल स्कूल गेम्स का शुभारंभ

राज्य मंत्री श्री जोशी ने किया 63वें नेशनल स्कूल गेम्स का शुभारंभ

तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एंव श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने ध्वाजारोहण कर 63वीं नेशनल स्कूल गेम्स का शुभारंभ किया। गेम्स में एथलेटिक्स, हूप क्वाण्डों बालक-बालिका, स्काय मार्शल आर्ट शामिल हैं। आयोजन 12 नवम्बर तक होंगे। प्रतियोगिता में 35 राज्य-केन्द्र शासित प्रदेशों के स्कूलों के 2000 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने और खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में चौथा स्थान है। श्री जोशी ने बताया कि भोपाल को हॉकी की नर्सरी रूप में जाना जाता है। इस मौके पर सांसद श्री आलोक संजर ने भी विचार व्यक्त किये। संचालक लोक शिक्षण श्रीमती अंजु पवन भदौरिया ने आयोजन के संबंध में जानकारी दी। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया उपाध्यक्ष श्री आलोक खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.