Thursday 2 November 2017

चित्रकूट निर्वाचन क्षेत्र में एक हजार से अधिक लायसेंसी हथियार जमा

चित्रकूट निर्वाचन क्षेत्र में एक हजार से अधिक लायसेंसी हथियार जमा
सतना जिले के 61-चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए अब तक बिना लायसेंस के 2 हथियार जब्त तथा 1108 लायसेंसी हथियार जमा किये जा चुके है। सीआरपीसी की विभिन्न घाराओं के तहत 891 मामलों में 315 व्यक्तियों को बांउड ओवर किया गया है। गैर-जमानती 127 वारंट की तामीली करवाई जा चुकी है। तामीली के 54 वारंट लंबित है। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से 11 पुलिस नाके स्थापित किये गये है। क्षेत्र में 50 वल्नरेबल क्षेत्र तथा कर गड़बड़ी फैलाने की आंशका वाले 60 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है।



निर्वाचन क्षेत्र में सम्पति विरूपण कानून के तहत अब तक 438 दीवार लेखन को हटाया जा चुका है। इसी तरह 565 पोस्टर और 307 बैनर जब्त किये जा चुके है। क्षेत्र हमें आबकारी विभाग का उड़नदस्ता और पुलिस की टीमें लगातार मश्त कर रही है। सतना जिले में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। आचार संहिता के उल्लधन की अब 4 शिकायतें प्राप्त हुई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.