Thursday 9 November 2017

जीएसटी राहत से लगा बाजार की गिरावट पर ब्रेक

जीएसटी राहत से लगा बाजार की गिरावट पर ब्रेक
-सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 33,251 पर बंद
-निफ्टी  06 अंक उछलकर 10,309 पर बंद

अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिश्रित रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली के साथ साथ शुक्रवार को होने वाली जीएसटी बैठक में राहत की उम्मीद के बल पर घरेलू शेयर बाजार 2 दिन की गिरावट से उबरते हुए मामूली बढ़त बनाने में सफल रहा। गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 32 अंक की बढ़त लेकर 33,251 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 06 अंक चढ़कर 10,309 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में बड़ी कंपनियों में जहां लिवाली सुस्त रही, वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में तेज लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 161.31 अंकों की तेजी के साथ 16,577.92 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 133.38 अंकों की तेजी के साथ 17,631.37 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी मिले जुले रुख के साथ हुई।
सेंसेक्स सुबह 158 अंकों की तेजी के साथ 33,378 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,464 के ऊपरी और 33,112 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी सुबह 55.5 अंकों की तेजी के साथ 10,359 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,368 के ऊपरी और 10,267 के निचले स्तर को छुआ।

गुरुवार को बीएसई में कुल 2,856 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,482 बढ़त में और 1,232 गिरावट में रहे जबकि 142 उतार-चढ़ाव के बीच पिछले सत्र के स्तर पर रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.