Sunday 22 October 2017

विराट ने 200 वे एकदिवसीय में शतक लगाकर पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ा

विराट ने 200 वे एकदिवसीय में शतक लगाकर पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ा


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें एकदिवसीय मैच में करियर का 31वां शतक 121 रन बनाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ ही विराट कोहली अब एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
विराट ने पिछले ही महीने श्रीलंका के खिलाफ पांचवे एकदिवसीय में पोंटिंग के 30 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी विराट ने रविवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 31ववां एकदिवसीय शतक लगाकर अपने 200वें एकदिवसीय मैच को यादकर बना दिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिग ने 375 एकदिवसीय की 365 पारियों में 30 शतक लगाए थे।, वहीं अगर विराट ने पोंटिंग से लगभग आधी पारियों में ही 31 शतक लगा दिये। अब एकदिवसीय में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है। विराट ने सिर्फ 200 एकदिवसीय की 192 पारियों में 31 शतक लगाए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.