Friday 13 October 2017

तूफान में फंस कर फिलीपींस में डूबा जहाज-11 भारतीय क्रू-मेंबर लापता

तूफान में फंस कर फिलीपींस में डूबा जहाज-11 भारतीय क्रू-मेंबर लापता

फिलीपींस में शुक्रवार को एक मालवाहक जहाज के डूबने के बाद चालक दल के 11 भारतीय सदस्‍य लापता हो गए हैं। जापान के तटरक्षक बल ने इसकी जानकारी देते हुए हादसे का कारण इलाके में आए तूफान को बताया। जापानी तटरक्षक बल ने अपने एक बयान में कहा, हांगकांग में रजिस्‍टर्ड 33,205 टन का जहाज एमराल्ड स्टार 26 भारतीय नागरिकों के साथ सुबह भेजा गया था। इस जहाज की तरफ से संकट के सिग्नल भी भेजे गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब जहाज फिलीपींस के उत्तरी तट से करीब 280 किलोमीटर पूर्व में जा रहा था। जापान तटरक्षक को इसके सिग्नल मिले थे। हालांकि, उस क्षेत्र से जा रहे तीन अन्य जहाजों ने 15 क्रू-मेंबर्स को बचा लिया, मगर 11 अब भी लापता हैं। जहाज समुद्र में डूब चुका है। जापान तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने बताया, हमने दो गश्ती नाव और तीन प्लेन उन्हें बचाने के लिए लगाए हैं, मगर तूफान की वजह से राहत कार्य में काफी दिक्कत आ रही है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.