Sunday 29 October 2017

झूठी हैं ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाएं : व्हाइट हाउस

झूठी हैं ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाएं : व्हाइट हाउस


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह हकाबी सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सभी महिलाएं झूठ बोल रही हैं। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान 16 महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। ट्रंप ने पिछले सप्ताह रोज गार्डन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इन आरोपों को पूरी तरह फर्जी बताया था।

एक सवाल के जवाब में सैंडर्स ने कहा कि ये सभी महिलाएं झूठ बोल रही हैं। यह बात हम शुरू से ही कह रहे हैं। राष्ट्रपति ने स्वयं भी इस मसले पर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया था। रोज गार्डन में हुए संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रंप से द अप्रेंसटेस टीवी शो की एक प्रतिभागी समर जेरवोस के बारे में भी पूछा गया था। जेरवोस ने ट्रंप पर उन्हें जबरन चूमने और उनके स्तनों को छूने का आरोप लगाया था। मीडिया रपटों के मुताबिक, जेरवोस ने ट्रंप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। ट्रंप ने इस पूरे विवाद पर कहा था, मैं यही कह सकता हूं कि यह पूरी तरह से फेक न्यूज है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से मनगढ़त और अभद्रतापूर्ण व्यवहार है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.