Sunday 29 October 2017

सेना को 40,000 करोड़ रुपए से किया जाएगा हाईटेक

सेना को 40,000 करोड़ रुपए से किया जाएगा हाईटेक

केंद्र सरकार ने भारतीय सेना को अत्याधुनिक हथियार दिलाने के लिए 40,000 करोड़ रुपए के मेगा प्लान को अनुमति दे दी है।
मौजूदा समय में देश की पश्चिमी और पूर्वी सीमा पर खतरों को देखते हुए भारतीय सेना को शीघ्र ही ये हथियार मुहैया कराए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, सेना ने इन अत्याधुनिक हथियारों का जल्द से जल्द इंतजाम करने के लिए रक्षा मंत्रालय को भेज दिया है। मंत्रालय भी तेजी से कदम बढ़ा रहा है। सरकार ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सरकार ने एलएमजी के लिए टेंडर निकाले थे। 7.62 कैलिबर गन के लिए कई चरणों में फील्ड ट्रायल हुए, इसके बाद एक ही वेंडर बचा था। इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने टेंडर रद्द कर दिया था। अब डीआरडीओ आर्मी को एलएमजी देगा। सरकार के इस कदम से सेना को 7 लाख राइफल, 44,000 लाइट मशीन गन और 44,600 कार्बाइन मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.