Sunday 22 October 2017

आजाद हिन्द ने 75 वां स्थापना दिवस मनाया

आजाद हिन्द ने 75 वां स्थापना दिवस मनाया

नेता जी सुभाष चंद बोस की पार्टी अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लाक मध्यप्रदेश के सदस्यों ने आजाद हिन्द की अस्थाई सरकार की स्थापना दिवस के 75 वे वर्ष प्लेटिनम जुबली वर्ष जो की सिंगापुर में 21 अक्टूबर 1943 में नेता जी सुभाष चंद बोस ने घोषणा की थी जिसे आज टीटी नगर दशहरा मैदान भोपाल में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक कर्नल केसरी सिंह ने अपने उदबोधन में बताया कि नेताजी सुभाष चंद बोस ने अपने आने वाली पीढ़ी को उनके प्रेम, समर्पण एवं उनके बहादुरी और बलिदान से सबक लेकर उनके विचारों को आगे बढ़ाये।
नेता जी ने आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक की पार्टी में अपने देश के विकास और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की विचारधारा जो उन्होंने संविधान में रखी है उसे पार्टी से जुड़े हुए सदस्य गण आगे बढ़ाये।

इस कार्यक्रम में निम्न सदस्य उपस्थित रहे हैं। कर्नल केशरी सिंह सेनि. नीतू गुप्ता, राकेश कुमार चुघ, कुलदीप सिंह, ऋषि मिश्रा, पी.के. मिश्रा, सुनील त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, अरुण प्रताप सिंह, आशीष मिश्रा, सुनील सिंह, आर.के. सिंह, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.