Thursday 26 October 2017

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग ने पचमढ़ी में की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग ने पचमढ़ी में की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
मछेराखुर्द के हितग्राहियों को वितरित किए पट्टे
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग ने पचमढ़ी में योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा की। इसके पूर्व आयोग ने विस्थापित ग्राम मछेराखुर्द के निवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं को जाना एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय ने बैठक में कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के प्रकरणों के निराकरण में तेजी से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति के प्रकरणों की जाँच अब टी.आई. स्तर पर भी की जा सकेगी। उन्होने निर्देश दिए कि अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को वन अधिकार के पट्टे समय पर प्रदान करें। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शैक्षणिक कोर्स में प्रवेश दिलाने के लिए विशेष कोचिंग भी दी जा रही है जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं।

आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने इस अवसर पर विस्थापित ग्राम मछेराखुर्द के लगभग 25 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए। आयोग को होशंगाबाद में किए जा रहे कार्यो एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.