Sunday 15 October 2017

चुनावी गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री फिर से पहुंचेंगे गुजरात

चुनावी गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री फिर से पहुंचेंगे गुजरात


गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से अपने गृहराज्य के दौरे पर जा रहे हैं। उनका यह दौरा करीब चार सप्ताह में चौथी बार होगा। वह गांधीनगर जिले के भाट में सात लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मोदी फिर गुजरात के भावनगर जाएंगे और दक्षिण गुजरात के दहेज और सौराष्ट्र को घोघा से समुद्री मार्ग से जोडऩे वाली रो फेरी सर्विस का उद्घाटन करेंगे। जो वाहनों, माल और यात्रियों को इस पार से उस पार ले जाने का काम करती है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भरत पंडया ने रविवार को बताया कि मोदी भाट में राज्य के सभी लगभग पचास हजार बूथों से जुड़े प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इस मंच से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं। गुजरात में विधानसभा के इस चुनावी साल में नरेंद्र मोदी का यह कुल मिलाकर आठवां दौरा होगा, जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद कुल मिला कर 18 वीं यात्रा होगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.