Thursday 5 October 2017

भारतीय मूल की डॉक्टर को 81 लाख डॉलर का अनुदान



भारतीय मूल की डॉक्टर को 81 लाख डॉलर का अनुदान
-करेंगी सिर और गर्दन के कैंसर पर अनुसंधान
-यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में चिकित्सा वैज्ञानिक हैं निशा 

अमेरिका में भारतीय मूल की एक डॉक्टर को सिर और गर्दन के कैंसर पर अनुसंधान के लिए 81 लाख डॉलर का अनुदान दिया गया है। इस अनुसंधान से रोगियों के जीवित बचने की दर में सुधार आ सकता है। िस डॉक्टर को यह अनुदान मिला है, उनका नाम निशा डिसिल्वा है। उन्हें सिर और गर्दन के कैंसर को फैलने से रोकने तथा इसकी पुनरावृत्ति को रोकने वाली आण्विक विधियों पर जारी उनके अनुसंधान के लिए प्रतिष्ठित सस्टेनिंग आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रिसर्च’ (एसओएआर) अवार्ड से सम्मानित किया गया है। निशा अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में चिकित्सा वैज्ञानिक हैं। उनका लक्ष्य कैंसर रोगियों के बचने की दर में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि सिर और गर्दन का कैंसर विश्व में छठा सर्वाधिक आम कैंसर है और इसके हर साल लगभग छह लाख नए मामले सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल के भीतर इसके लगभग आधे रोगियों की मौत हो जाती है। उनका लक्ष्य मृत्यु की इसी दर में कमी करने का है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.