Thursday 26 October 2017

राज्य सरकार की योजना के सफल क्रियान्वयन में दतिया बना उदाहरण : जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र

राज्य सरकार की योजना के सफल क्रियान्वयन में दतिया बना उदाहरण : जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता सप्ताह के समापन कार्यक्रम में बेटियों का सम्मान
जनसम्पर्क जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता सप्ताह का समापन किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि जहाँ नारी का सम्मान है, वहाँ देवताओं का वास है। उन्होंने स्मरण दिलवाया कि बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत दतिया से हुई थी। अब दतिया जिले में लिंगानुपात में वृद्धि परिलक्षित होने लगी हुई है।

मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेटी बचाओ-बेटी-पढ़ाओ तथा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। निर्वाचित संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। नौकरियों में कई जगह 50 प्रतिशत तक आरक्षण मिला है।

इस अवसर पर श्री विक्रम सिंह बुन्देला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.