Sunday 22 October 2017

भारत के गगनजीत ने दूसरी बार जीता मकाऊ ओपन

भारत के गगनजीत ने दूसरी बार जीता मकाऊ ओपन


भारतीय  गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने दूसरी बार मकाऊ ओपन गोल्फ  खिताब जीता है। यह उनका यहां दूसरा और ओवरऑल आठवां एशियाई टूर खिताब भी है। इससे पहले गगनजीत ने वर्ष 2012 में भी मकाऊ ओपन ट्राफी जीती थी। भुल्लर ने पांच लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के अंतिम दिन तीन अंडर 68 का कार्ड खेला और कुल 13 अंडर 271 के स्कोर के साथ यहां मकाऊ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खिताब अपने नाम किया। भारतीय गोल्फर ने चार राउंड में 64, 65, 74 और 68 के कार्ड खेले। तीसरे राउंड में तीन ओवर 74 के निरोशाजनक प्रदर्शन के बाद भुल्लर ने फाइनल राउंड में बिल्कुल नये अंदाका में खेल दिखाया और चौथे दौर में 7 बर्डी खेली। उन्होंने दो बोगी और एक डबल बोगी भी खेली।  

वहीं टूर्नामेंट में अन्य भारतीय गोल्फरों अजीतेश संधू ने आखिरी राउंड में एक अंडर 70 का बेहतरीन कार्ड खेला और कुल 10 अंडर 274 के स्कोर के साथ वह दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 4 राउंड में 66,67,71, 70 के कार्ड खेले। इस तरह मकाऊ में शीर्ष 3 में से 2 भारतीय गोल्फरों ने अपना स्थान बनाया। फिलीपींस के एंजेलो क्यू ने फाइनल राउंड में 69 का कार्ड खेला और वह भी उपविजेता रहे।  

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.