Sunday 29 October 2017

विदेशी निवेशकों ने की भारतीय बाजारों में धन की वर्षों

विदेशी निवेशकों ने की भारतीय बाजारों में धन की वर्षों


मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में रिकॉर्ड विदेशी निवेश भारत में आया है।इसके कारण भारत ने चीन को पीछे छोड़ते हुए विदेशी निवेश में नंबर एक का ताज पहन लिया है।इसी कड़ी में विदेशी निवेशकों ने अक्तूबर में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में लगभग 2.75 अरब डालर का निवेश किया है। विश्लेषकों का कहना है कि व्यापक आर्थिक हालात में स्थिरता तथा बेहतर प्रतिफल के बीच निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में निवेश किया। इस दौरान इन निवेशकों ने ज्यादातर पैसा बांड बाजारों में लगाया। नवीनतम डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने 3-27 अक्तूबर के दौरान शेयर बाजारों में 2806 करोड़ रुपए का निवेश किया। ऋण बाजारों में 15,132 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया गया। इस तरह से कुल मिलाकर 17,938 करोड़ रुपए (2.75 अरब डालर) निवेश किया गया। इससे पहले पिछले महीने पूंजी बाजारों से 10,000 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.