Saturday, 14 October 2017

शिवराज को अब अविलंब माफ़ी माँगते हुए इस्तीफ़ा देना चाहिये : कमलनाथ

शिवराज को अब अविलंब माफ़ी माँगते हुए इस्तीफ़ा देना चाहिये : कमलनाथ
टीकमगढ़ में जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे किसानों  को थाने में अद्र्धनग्न कर पिटाई करने के मामले में राज्य सरकार ने 10 दिन बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच रिपोर्ट आने के बाद गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है|  थाना टीआई को जिले से बाहर कर दिया और घटना के समय थाने में पदस्थ पुरे स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया है ।  हालांकि इस रिपोर्ट को लेकर सरकार ने कोई तथ्य सार्वजनिक नहीं किया है।  इधर कांग्रेस ने मामले को सरकार पर हमला बोला है| कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने ट्वीट कर निशाना साधा है उन्होंने प्रशासन की गलती होते हुए भी कांग्रेस का षड्यंत्र बताने पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा माँगा है|

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है "टीकमगढ़" मामले में जाँच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन की गलती मानते हुए,की गयी कार्यवाही के बाद,इस मामले को कांग्रेस का षड्यंत्र बताने वाले, शिवराज को अब अविलंब माफ़ी माँगते हुए , इस पूरे शर्मनाक मामले की नैतिक जवाबदारी ख़ुद पर लेकर , इस्तीफ़ा देना चाहिये"

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.