Tuesday 17 October 2017

भारतीय मूल का 19 साल का लड़का ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शुमार

भारतीय मूल का 19 साल का लड़का ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शुमार

भारतीय मूल के 19 साल के एक लड़के की ऑनलाइन कंपनी का मूल्य सिर्फ एक साल में एक करोड़ 20 लाख पाउंड आंके जाने के बाद वह ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शामिल हो गया है। अक्षय रूपारेलिया नामक 19 साल का भारतीय मूल का लड़का अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जमीन का सौदा कराने का काम भी करता है। उनकी कंपनी 'डोरस्टेप डॉट को डॉट यूके' की वेबसाइट शुरू होने के केवल 16 महीने के भीतर ब्रिटेन में 18 बड़ी ऑनलाइन कंपनियों में शुमार हो गई है। रूपारेलिया का दावा है कि उसने जबसे अपना बिजनेस सेटअप किया है, तब से लेकर अबतक वह 10 करोड़ पौंड कीमत की जमीन का सौदा करवा चुका है। उसने इस कंपनी की शुरुआत सात हजार पौंड उधार लेकर की थी, लेकिन अब उसकी कंपनी में 12 लोग काम करते हैं। अक्षय के पिता कौशिक एक केयर वर्कर हैं और उसकी मां रेणुका बधिर बच्चों के स्कूल में सहायक शिक्षिका है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.