Friday 13 October 2017

जी-२० को विश्व अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का करना होगा सामना- जेटली

जी-२० को विश्व अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का करना होगा सामना- जेटली

वित्त एवं कारपोरेट मामलो के मंत्री अरुण जेटली ने आज वॉशिंगटन डीसी में आयोजित जी-२० वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नरों की बैठक में हिस्सा लिया है। बैठक के दौरान विश्व अर्थव्यवस्था और विकास रूप-रेखा, अफ्रीका के साथ संबद्धता और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना पर चर्चा की गई। वित्तमंत्री अरुण जेटली इस समय अमेरिका के एक हफ्ते के दौरे पर हैं, जहां उन्हें अन्य संस्थानों सहित विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठकों में शामिल होना है।

 जी-२० रूपरेखा कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) के सह-अध्यक्ष के रूप में भारत ने विश्व अर्थव्यवस्था और विकास रूप-रेखापर दूसरे दौर के सत्र के दौरान प्रमुख हस्तक्षेप किया था। इस दौर में मजबूत, टिकाऊ और संतुलित विकास’ (एसएसबीजी) पर आईएमएफ जी-२० रिपोर्ट पर चर्चा की गई थी। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.