Saturday 30 September 2017

ट्विटर ने बैन किए 200 खाते, आरटी की संदिग्ध भूमिका बताई



ट्विटर ने बैन किए 200 खाते, आरटी की संदिग्ध भूमिका बताई
सन 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिए फेसबुक की सहमति की खबरों के बीच ट्विटर ने घोषणा की है कि उसने 200 से अधिक फर्जी रूसी खाते बंद कर दिए हैं और रसिया टुडे की राष्ट्रपति चुनाव में संदिग्ध भूमिका की पहचान की है।
गुरूवार देर रात बंद कमरे में हुई बैठक में ट्विटर के उपाध्यक्ष (लोक नीति) कोलिन क्रावेल ने सीनेट की चयनित समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया।बैठक के बाद माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने अपने एक ब्लाग पोस्ट में कहा कि सन 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका की जांच नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।ट्विटर ने कहा कि हम इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं।ट्विटर ने चुनाव के दौरान रसिया टुडे के तीन खातों के विज्ञापनों को कमेटी के सदस्यों से साझा किया।हमारी अब तक की जानकारी के अनुसार रसिया टुडे ने चुनाव प्रचार के दौरान इस पर 274100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।उस दौरान इन खातों से 1823 ट्
वीट्स किए गए हैं, जो अमेरिकी लोगों पर केंद्रत रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.