Wednesday 13 September 2017

गुजरात के आयकर अधिकारी ने जीती लद्दाख मैराथन

गुजरात के आयकर अधिकारी ने जीती लद्दाख मैराथनगुजरात के एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने लेह में आयोजित हुई लद्दाख मैराथन जीत ली है। इस दौड़ में 29 देशों के 5800 धावक शामिल थे। अतिरिक्त आयकर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने मैराथन की ओपन कैटिगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। यह दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर हुई दौड़ है।  सिंह ने 3 घंटे, 50 मिनट और 33 सेकंड में 42.2 किलोमीटर की फुल मैराथन पूरी की। यह समुद्र तल से 3500 मीटर पर आयोजित हुई। 2004 बैच के आईआरएस ऑफिसर 2014 से अहमदाबाद में तैनात हैं। उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत कठिन रेस थी। मौसम के हिसाब से खुद को ढालने के लिए मैं वहां दौड़ से एक हफ्ता पहले पहुंच गया। ऑक्सीजन का लेवल कम था और ऐसे में दौड़ना काफी मुश्किल होता है लेकिन मौसम काफी अच्छा था और तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस था।' मैराथन में तीन श्रेणियां थीं- ओपन, लद्दाखी और वेटर्न।
44 वर्षीय इस अधिकारी ने 15 मैराथन में भाग लिया है। इसमें मुंबई मैराथन, दिल्ली हाफ मैराथन, साबरमती मैराथन, बेंगलुरु मैराथन और गोवा रिवर मैराथन आदि शामिल हैं।इतना सब होने पर भी वह अपने को 'एक शौकिया धावक' ही कहते हैं। 2012 में नागपुर की नैशनल अकादमी ऑफ डायरेक्ट टैक्स में तैनाती के दौरान सिंह ने लंबी दौड़ में भाग लेना शुरू किया। उन्होंने एयरटेल हाफ मैराथन में हिस्सा लिया था। उनका निजी सर्वश्रेष्ठ टाइम 3 घंटे 9 मिनट और 12 सेकंड है जो उन्होंने 2015 में न्यू यॉर्क में बफैलो मैराथन में हासिल किया था। उन्होंने 40-44 वर्ष के आयु वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया था। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने बोस्टन मैराथन 2016 क्वॉलिफाइ किया। बोस्टन मैराथन में भाग लेने वाले वह गुजरात के पहले शख्स भी बने।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.