Thursday 21 September 2017

जनसम्पर्क मंत्री ने ग्राम जौहरिया को दी हाईस्कूल की सौगात



जनसम्पर्क मंत्री ने ग्राम जौहरिया को दी हाईस्कूल की सौगात
ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर्स वितरित  

जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम जौहरिया में 88 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हाईस्कूल भवन की आधारशिला रखी। मंत्री डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के हर जिले में शिक्षा का स्तर बेहतर हो। बच्चे पढ़-लिख कर पूरे देश एवं प्रदेश का नाम रौशन करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि शाला भवन के निर्माण में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में 19 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर्स भी वितरित किए। इससे ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।

इस अवसर पर दतिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना सहित अनेक जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.