Wednesday 13 September 2017

प्रतिबंध के बाद उ. कोरिया का परमाणु कार्यक्रम बढ़ाने का संकल्प

प्रतिबंध के बाद उ. कोरिया का परमाणु कार्यक्रम बढ़ाने का संकल्पसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से लगाए गये ताजा प्रतिबंधों को ‘‘दुष्टतापूर्ण’’ बताते हुए उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। अमेरिका की ओर से लाये गये अवैध और दुष्टतापूर्ण प्रतिबंधों वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिलना, डीपीआरके (उत्तर कोरिया) के लिए इसकी पुष्टि करने का और एक अवसर है कि उसके द्वारा चुना गया रास्ता सही है।’’
एक बयान में कहा गया है कि डीपीआरके देश की संप्रभुता और अस्तित्व के अधिकार को सुरक्षित रखने की क्षमता बढ़ाने के अपने प्रयासों को दोगुना करेगा। प्योंगयोंग की ओर से किये गए छठे परमाणु परीक्षण के बाद उसपर लगाए गए ताजा प्रतिबंधों में उत्तर कोरिया को कपड़ा निर्यात करने और तेल उत्पादों की खेप भेजने पर रोक लगा दी गई है। अमेरिका की ओर से पेश प्रतिबंधों के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी मिली थी।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.