Sunday 24 September 2017

सीरिज पर 3-0 से कब्जे के साथ शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया



सीरिज पर 3-0 से कब्जे के साथ शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया
- टीम इंडिया के लिए अविजीत रहा होल्कर स्टेडियम
- रोहित, रहाणें और पांडया ने लगाए अर्धशतक 


रविवार की छुट्टी के दिन इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पांडया की धुंआधार 78 रन के साथ साथ रोहित शर्मा 71 और अजंक्या रहाणे 70 के बीच पहले विकेट के लिये हुई 139 रनों की शतकीय साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 05 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरिज में जहां 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली वहीं एकदिवसीय टीमों की श्रेणी में भी शिखर पर पहुंच गई। टीम इंडिया के लिए इंदौर का होल्कर स्टेडियम एक बार फिर से लकी साबित हुआ। टीम ने यहां खेले सभी पांच एक दिवसीय मैचों को जीतकर नया रिकार्ड भी बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने फिंच की 124 रन की शतकीय पारी के साथ कप्तान स्मिथ की अर्धशतकीय 63 रनों की पारी के साथ साथ वार्नर के 42 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 293 रन बनाए। जिसके जबाब में टीम इंडिया ने 46. ओवर में 5 विकेट के नुक्सान 295 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत हासिल की।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 71, आजिक्य राहाणे ने 70 और हार्दिक पांडया ने 78 रनों की अर्धशतकीय पारियां और मनीष पांडेय ने नाबाद 36 और धोनी ने 02 रन की नाबाद खेली, जबकि कप्तान कोहली ने 28, कैदार जाधव ने 2 रनों का योगदान दिया।
294 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए पहले 15 ओवर में 100 रनों की और बाद में 21.4 ओवरों 139 रनों की साझेदारी की। पहले तीन चौके और चार छक्कों के सहारे रोहित शर्मा ने 42 गेंद पर अपनी 33वीं हॉफ सेंचुरी पूरी की। इसके बाद 51 गेंदों में 7 चौकों की मदद से रहाणे ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। 22 वें ओवर में रोहित 62 गेंदों पर 71 रन बनाकर नाथन कूल्टर नाइल की बॉल पर कैच आउट हुए। रोहित ने अपनी 71 रन की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाये। वहीं 24वें ओवर दूसरे सलामी बल्लेबाज आजिंक्य 76 बॉल पर 9 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। कमिंस ने उन्हें पगबाधा आउट किया। इसके बाद
कप्तान कोहली और हार्दिक पांडया ने मोर्चा संभाला। दोनों ने के बीच 55 बॉलों पर 50 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को एगर ने विराट कोहली को 28 रन के निजी स्कोर पर कैच करा दिया। विराट ने 35 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। विराट के जाते ही कैदार जाधव भी 2 रन बनाकर केन रिचर्डसन का शिकार बने। एक छोर पर जमकर खेल रहे हार्दिक पांडया का साथ देने मनीष पांडे आये। हार्दिक ने 1 चौका और 4 छक्के अपना अर्धशतक 45 गेंद पर पूरा किया। कैदार जाधव 78 रन पर पेट कमिंस का दूसरा शिकार बने। पांडया ने 72 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली।
आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 2 विकेट लिये जबकि नाथन कूल्टर नाइल, एसी एगर,  , केन रिचर्डसन ने 1-1 विकेट लिया। वहीं मार्कस स्टोइनिस और मैक्सवेल को कोई विकेट नहीं मिला।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.