Thursday 14 September 2017

मुख्यमंत्री चौहान को दृष्टिबाधित छात्रों ने लगाया सहायता ध्वज

मुख्यमंत्री  चौहान को दृष्टिबाधित छात्रों ने लगाया सहायता ध्वज 


मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान से आज दृष्टिबाधितार्थ सहायता ध्वज दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधित छात्र देवांश, मोहन और गिरिराज ने मुख्यमंत्री निवास में भेंट की तथा उन्हें ध्वज लगाया।  चौहान ने दिव्यांग सेवा कार्य में संलग्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं की सराहना करते हुए इस अवसर पर कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को भी समाज में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने के अवसर मिलना चाहिये।

 चौहान ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी हमारे बच्चे हैं। ईश्वर ने इन्हे भी अद्भुत और विशिष्ट प्रतिभा से परिपूर्ण बनाया है। उन्होंने कहा कि अब मानव समाज की यह अहम जिम्मेदारी है कि इन्हें कभी भी किसी भी प्रकार के अभाव का अनुभव नहीं होने दे।

मुख्यमंत्री  चौहान से दिव्यांग छात्रों की भेंट के अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड के संरक्षक  अरूण गुर्टू, अध्यक्ष  एम.एस. खान, उपाध्यक्ष सु अदिति असनानी, सचिव  उदय हथवलने, कोषाध्यक्ष  कमलेश जैमनी, स्वैच्छिक संगठन हील की सचिव  आरती शर्मा एवं अन्य भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.