Sunday 17 September 2017

सियोल में भारत की पीवी सिंधु ने जापान की नओमी ओकूहारा को हराकर कोरियाई ओपन सुपरसिरीज बैडमिंटन खिताब जीता।



सियोल में भारत की पीवी सिंधु ने जापान की नओमी ओकूहारा को हराकर कोरियाई ओपन सुपरसिरीज बैडमिंटन खिताब जीता।

भारत की बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ खिताब जीतने के साथ ही एक नया इतिहास रचा है। सिंधु ने एक रोमांचक खिताबी मुकाबले में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को हराया। ओलंपिक रजत विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग में एक घंटे 24 मिनट तक चले  फाइनल मुकाबले में ओकुहारा को 22-20, 21-11, 21-18 से हराकर विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर दिया।
इसी के साथ सिंधु कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधु ने साल के 7वें सुपर सीरीज मुकाबले के फाइनल में पहला गेम 22-20 से जीत लिया। वहीं दूसरे गेम में ओकुहारा हावी रहीं, सिंधु ने यह गेम 11-21 से गंवाया पर निर्णायक मुकाबले में सिंधु ने जापानी खिलाड़ी को 21-18 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
सिंधु ने 2017 में तीसरे खिताब पर कब्जा किया। उन्होंने इससे पहले सैयद मोदी इंटरनेशनल और इंडिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता था। सिंधु ने कोरिया ओपन पर कब्जा करने के साथ ही अपने करियर का तीसरा सुपर सीरीज खिताब जीता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.