Saturday 9 September 2017

सोने में आई साल की सबसे बड़ी गिरावट, 820 रुपए टूटा गोल्ड

शुक्रवार को आए तेज उछाल के बाद सोने की कीमत में शनिवार को साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को सोना 820 रुपए कमजोर होकर 30,530 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के चलते देखने को मिली है। यह इस साल सोने की कीमत में आई सबसे बड़ी गिरावट है। आपको बता दें कि शुक्रवार को सोना 990 रुपए बढ़कर 31,350 रुपए के स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं दूसरी ओर चांदी 42,000 रुपए प्रतिकिलोग्राम पर स्थिर बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से इन्हें ठीक ठाक मांग प्राप्त नहीं हुई है। ट्रेडर्स का कहना है कि कमजोर वैश्विक रुझान के अलावा ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से कम हुई मांग ने भी सोने की कीमत में गिरावट को तेज किया है।

अगर वैश्विक स्तर पर बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 1,357.64 डॉलर प्रति औंस के एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद बीते दिन के कारोबार में 0.19 फीसद टूटकर 1,346 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी भी 0.91 फीसद टूटकर 17.93 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।

लोकल ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से घटी मांग के अलावा, डोमेस्टिक स्पॉट मार्केट ने भी इस गिरावट को तेज किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 820 रुपए लुढ़ककर क्रमश: 30,530 और 30,380 के स्तर पर आ गया है।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.