Sunday 3 September 2017

विराट 30वें शतक के साथ वनडे में एक और कमाल

 विराट 30वें शतक के साथ वनडे में एक और कमाल


भारतीय कप्तान विराट कोहली का जबरदस्त फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मुकाबले में भी जारी रहा। इस मैच में भारत को जीत के लिए 239 रन का आसान लक्ष्य मिला था और कप्तान विराट ने अपनी कप्तानी पारी के दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई साथ ही श्रीलंका की धरती पर अपनी कप्तानी में एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया।

107 गेंदों पर पूरा किया अपना शतक
विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शतक के दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.45 का रहा। विराट ने मनीष पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिए इस मैच में 99 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने केदार जाधव के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। इस मैच में विराट 110 रन बनाकर नाबाद रहे।

वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में अब विराट कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अब पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए विराट को एक और शतक की जरूरत है। फिलहाल दोनों के 30-30 शतक हो गए हैं। वैसे शतक लगाने के मामले में अब विराट से आगे सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ही हैं जिनके नाम पर वनडे में 49वां शतक है। वैसे विराट जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि कुछ भी संभव हैं।

विराट कोहली अब विश्व के 100वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए। विराट ने ये कामयाबी श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में हासिल किया। इन 100 खिलाड़ियों में विराट के औसत के बारे में बात करें तो वो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन (57.86) से ही पीछे हैं। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.