Thursday 31 August 2017

500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को जमा कराने का अब और समय नहीं देगी सरकार

500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को जमा कराने का अब और समय नहीं देगी सरकार


वित्त मंत्रालय ने 500 और 1000 रुपये के बंद नोटों को जमा कराने के लिए एक और अवसर देने की संभावना से इनकार कर दिया है. सरकार अब कह रही है कि उसे उम्मीद थी कि बंद किये गये पूरे नोट बैंकों में पास आ जायेंगे, जो रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुरूप है. रिजर्व बैंक ने की ओर से बुधवार को जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार, कुल 15.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने 500 और 1000 रुपये मूल्य के नोटों में 99 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गये हैं.

इस बीच कुछ लोगों ने सरकार से उनके पास बचे रह गये 500 और 1000 के सीमित संख्या में नोटों को जमा कराने के लिए एक और अवसर देने की मांग की है. आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने कहा कि फिलहाल, इसकी कोई संभावना नहीं है.  उनसे पूछा गया था कि क्या लोगों को अपने पास बचे रहे गये बंद नोटों को जमा कराने का दूसरा अवसर मिलेगा. रिजर्व बैंक के बयान के बाद मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि सरकार को उम्मीद थी कि सारे बंद नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ जायेंगे.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.