Friday 25 August 2017

जल्दी ही पूरे देश में मिलेंगे 200 रुपये के नये नोट

जल्दी ही पूरे देश में मिलेंगे 200 रुपये के नये नोट

 भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को चमकीले पीले रंग का 200 रुपये का नया नोट जारी कर दिया। जल्दी ही वह पूरे देश में इस नये मूल्य वर्ग के नोट की सप्लाई बढ़ाएगा।

रिजर्व बैंक ने छोटे मूल्य के लेनदेन में आम लोगों की सुविधा के लिए 200 रुपये का नोट जारी किया है। उसने एक बयान में कहा कि नया नोट अभी चुनिंदा आरबीआइ कार्यालयों और बैंकों के जरिये उपलब्ध कराये गए हैं। नई करेंसी जारी होने पर यही तरीका अपनाया जाता है। अब धीरे-धीरे इसकी सप्लाई बढ़ाई जाएगी। करेंसी प्रिटिंग प्रेसों में इस नोट की छपाई तेज की जा रही है। आने वाले समय में ज्यादा नोट छापे जाएंगे और पूरे देश में बैंकों के जरिये इनकी सप्लाई बढ़ाई जाएगी।

पिछले साल 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद आरबीआइ ने 2000 और 500 रुपये के नये नोट जारी किये थे। नोटों के चलन के सुविधाजनक गुणांक में आरबीआइ 100 और 500 रुपये के नोटों के बीच 200 रुपये के नोट की कमी महसूस कर रहा था। हाल में उसने 50 रुपये का नया नोट भी जारी किया है। पिछले दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट किया था कि सरकार 2000 रुपये का नोट बंद करने पर कोई विचार नहीं कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.